आकाशवाणी मुंबई के पूर्व म्यूज़िक कम्पोज़र दीपक पाटेकर जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित



हाल  ही में आकाशवाणी मुंबई के पूर्व म्यूज़िक कम्पोज़र दीपक पाटेकर को मुंबई की साई सेवा संस्थान की तरफसे २०१९ की लिए जीवन गौरव  पुरस्कार से नवाज़ा गया.ये पुरस्कार प्रसिद्ध मराठी कवी एवं गीतकार प्रा प्रवीण दवणे  इनके हस्ते प्रदान किया गया. श्री दीपक पाटेकर ने आकाशवाणी पुणे और मुंबई में २५ साल से ज्यादा संगीत क्षेत्र में योगदान दिया है ,उन्होंने कई  मराठी फिल्मोंको और मालिकाओंको अपने संगीत से सवाँरा है. 


बहुत ही प्रतिभासम्पन्न और विनयशील इस कलाकार का  प्रसार भारती परिवार अभिनन्दन करती  है 

Subscribe to receive free email updates: