आकाशवाणी की संगीत स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत


ख्यात शास्त्रीय गायिक पद्मभूषण पंडित गोकुलोत्सवजी महाराज ने आकाशवाणी की संगीत प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। परिसर में ही किए गए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संगीत एक साधना है और आसानी से नहीं सीखा जा सकता। युवा विजेताअों में कला, वाणी और संगीत का कौशल है। आकाशवाणी ने उन्हें अपनी कला को दिखाने का मौका दिया है। आकाशवाणी के मंच से ही बड़े बड़े कलाकारों को मौका मिला है, इसमें पंडित रविशंकर से लेकर उस्ताद बिस्मिल्ला खान जैसे कलाकार शामिल हैं। 

विजेताअों ने अनुभव साझा किए 

उन्होंने उपशास्त्रीय गायन में प्रथम रागिनी देवले, संतूर वादन में प्रथम प्रकृति वाहने और खयाल गायन में द्वितीय रही नयनिका नंदी को सम्मानित किया। इस मौके पर इन कलाकारों ने अपनी सांगीतिक यात्रा के अनुभव साझा किए। आकाशवाणी अखिल भारतीय स्तर पर युवा प्रतिभाअों के लिए शास्त्रीय, सुगम और लोक संगीत की प्रतियोगिताएं करता है। कार्यक्रम प्रमुख मिलिंद सुभेदार ने स्वागतभाषण दिया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ब्रह्मप्रकाश चतुर्वेदी ने संचालन किया और उपमहानिदेशक अभियांत्रिकी सेतु माधवन ने आभार माना।

स्रोत और श्रेय :- http://bit.ly/2J0hNFA
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव
jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: