आकाशवाणी इलाहाबाद में बाबासाहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गयी । इस अवसर पर अंबेडकर जी के चित्र पर श्री बी॰आर॰ जायसवाल, उप निदेशक अभियांत्रिकी / कार्यालय अध्यक्ष तथा श्री मंजुल किशोर वर्मा, सहायक निदेशक (कार्यक्रम)/ कार्यक्रम अध्यक्ष ने माल्यार्पण किया इसके बाद समस्त उपस्थित अधिकारीगण/ कर्मचारीगण ने पुष्पांजलि अर्पित की । तत्पश्चात श्री सुबचन राम, आयकर आयुक्त, इलाहाबाद तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो॰ आलोक प्रसाद, ने बाबासाहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा शोषित वर्ग की जनता के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया ।
समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन धनराज, कार्यक्रम अधिशासी ने किया ।