Our Bright Children : आकाशवाणी इलाहाबाद के श्री दिनेश कुमार कुशवाहा, प्रवर श्रेणी लिपिक के सुपुत्र आई.आई.एम, कलकत्ता हेतु क्वालिफाई



इस केंद्र पर प्रवर श्रेणी लिपिक के पद पर कार्यरत श्री दिनेश कुमार कुशवाहा के सुपुत्र श्री रोहित ने आई.आई.एम, कलकत्ता में एम.बी.ए. में प्रवेश हेतु चयनित हुए हैं जो इस केंद्र के लिए अत्यंत ही गर्व की बात है । प्रतिभा के धनी श्री रोहित ने वर्ष 2015 में प्रथम प्रयास में ही I.I.T. खड़कपुर में एड्मिशन प्राप्त किया था एवं वर्ष 2019 में B. Tech. (Chemical Engg.) से कोर्स पूरा किया और इसी वर्ष प्रथम प्रयास में ही आई॰आई॰एम॰, कलकत्ता में एम.बी.ए. में प्रवेश हेतु चयनित हुए हैं । आकाशवाणी परिवार उनकी इस सफलता पर उन्हे हार्दिक बधाई देता है एवं उज्ज्वल भविष्य कि कामना करता है ।

It's a matter of pride for Prasar Bharati Parivar and it showers it's blessings on his bright son.

Any PB Parivar member can mail such achievements and photo of meritorious Children to pbparivar@gmail.com or for possible publication on this blog.

द्वारा योगदान :-Shri. B.R. Jaiswal Dy. Director(Engg.) AIR, Allahabad, allahabad@prasarbharati.gov.in

Subscribe to receive free email updates: