दिनांक 14 अप्रैल 2019 को आकाशवाणी रायपुर में डाक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर केन्द्राध्यक्ष/उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री संजय कुमार मिश्रा और श्री लखन लाल भौर्य ने उनको याद करते हुए माल्यार्पण किया उसके बाद इस समरोह में उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण ने बारी बारी से एक एक करके श्री अम्बेडकर जी प्रतिमा पर पुषपजंली अर्पित किये । तत्पश्चात् श्री लखन लाल भौर्य सहायक निदेशक कार्यक्रम और श्री संजय कुमार मिश्रा द्वारा डाक्टर अम्बेडकर को स्मरण करते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला । इस समारोह में इस केन्द्र अन्य अधिकारी जैसे - श्री विजय कुमार शर्मा सहायक निदेशक अभियांत्रिकी, श्री समीर शुक्ल कार्यक्रम अधिशासी, श्री यू.सी.गुप्ता सहायक अभियंता के अलावा सिविल निर्माण स्कन्ध अभियांत्रिकी कार्यक्रम प्रशासनिक श्रोता अनुसंधन एकांश के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम वर्मा उद्घोषक ने किया ।
Source : S.K. Sharma, Steno