आकाशवाणी रायपुर में डाक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन










दिनांक 14 अप्रैल 2019 को आकाशवाणी रायपुर में डाक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर केन्द्राध्यक्ष/उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री संजय कुमार मिश्रा और श्री लखन लाल भौर्य ने उनको याद करते हुए माल्यार्पण किया उसके बाद इस समरोह में उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण ने बारी बारी से एक एक करके श्री अम्बेडकर जी प्रतिमा पर पुषपजंली अर्पित किये । तत्पश्चात् श्री लखन लाल भौर्य सहायक निदेशक कार्यक्रम और श्री संजय कुमार मिश्रा द्वारा डाक्टर अम्बेडकर को स्मरण करते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला । इस समारोह में इस केन्द्र अन्य अधिकारी जैसे - श्री विजय कुमार शर्मा सहायक निदेशक अभियांत्रिकी, श्री समीर शुक्ल कार्यक्रम अधिशासी, श्री यू.सी.गुप्ता सहायक अभियंता के अलावा सिविल निर्माण स्कन्ध अभियांत्रिकी कार्यक्रम प्रशासनिक श्रोता अनुसंधन एकांश के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम वर्मा उद्घोषक ने किया । 

Source : S.K. Sharma, Steno

Subscribe to receive free email updates: