निदेशक समाचार दूरदर्शन लखनऊ डा.के.ए. सागर का कल दि. २१ अप्रेल को मुम्बई में निधन हो गया। वह लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं और उनका इलाज मुम्बई स्थित टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा था। प्राप्त समाचार के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मुम्बई में किया गया । 47 वर्षीय श्रीमती सागर 1998 बैच की आईआईएस आफीसर थीं, जिन्होंने डिफेंस पीआरओ के अलावा पीआईबी, डीएफपी, डीेएवीपी में विभिन्न पदों पर कार्य किया। निदेशक समाचार दूरदर्शन लखनऊ के पद पर वह फरवरी 2018 से कार्यरत थीं। श्रीमती सागर अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री छोड़ गईं हैं।
प्रसार भारती परिवार अपनी संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
स्त्रोत:-नितिन सप्रे ,सहाय्यक निदेशक , पी आय बी ,मुंबई