दिनांक 14 अप्रैल 2019 को आकाशवाणी बरेली के परिसर में डा० भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन "भारत के गौरव -डा० भीमराव अम्बेडकर " विषय पर किया गया । प्रमुख वक्ता थे श्री डी के सिंह , श्री राजेन्द्र कुमार सागर एवं श्रीमती राजबाला धैर्य । कार्यक्रम का संचालन किया श्री रमेश चन्द्रा ने , धन्यवाद प्रस्ताव दिया आभि०प्रमुख श्री प्रेम सिंह ने , कार्यक्रम का सम्पूर्ण आयोजन एवं व्यवस्था की श्री मंशाराम यदुवंशी ने ।
dravs2003@gmail.com