कानपुर की "नाट्यांंगन" नाट्य संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आकाशवाणी लखनऊ के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशाषी श्री प्रतुल जोशी लिखित नाटक "अब जनता की बारी है" का मंचन आज 25अप्रैल को जी. एस. वी. एम. मेडिकल कॉलेज कानपुर के बाह्य चिकित्सा विभाग के खुले कॉरिडोर में सम्पन्न हुआ । यही नाटक 25अप्रैल को कैंसर संस्थान परिसर में भी सम्पन्न हुआ ।निर्देशन श्री अवधेश कुमार मिश्रा का था।बड़ी संख्या में लोगों ने इससे प्रभावित होकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया ।
स्त्रोत:-श्री अवधेश कुमार मिश्रा की फेसबुक वाल
द्वारा योगदान :-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।