इंटरनेट के जमाने में आकाशवाणी नागपुर में पत्रो की बरसात



21 वी सदी में अधिकाधिक श्रोताओ तक पाहुचने के लिए आकाशवाणी नागपुर के निरंतर प्रयास जारी है।लाईव्ह फोन इन, एस एम एसके माध्यम सें कार्यक्रम पेश किये जा रहे है।आकाशवाणी नागपुर के श्रोताओ से जुडे रहने का जीताजागता प्रमाण इस केंद्र का महिला कार्यक्रम अनुभाग है। इस अनुभाग में हर सप्ताह सौ से देड सौ पत्र आज भी प्राप्त हो रहे हैं, जो की आश्चर्यजनक तो है ही साथ ही श्रोताओ का जुडाव का नमूना भी हैं।लोग कहते है की भारतीय पोस्ट विभाग का पत्राचार का काम कम हुआ हैं, लेकिन इस केन्द्र के महिला कार्यक्रम अनुभाग नें यह दावा गलत साबित किया हैं। ये पत्र संख्या इस केंद्र के एक अनुभाग की हैं। आकाशवाणी नागपुर के अन्य अनुभागो में कुछ ऐसाही दृश्य दिखाई देता है।

द्वारा योगदान :-श्री सचिन लाडोले , sachinladole79@yahoo.in

Subscribe to receive free email updates: