आकाशवाणी एवं दूरदर्शन अमरावती को राजभाषा हिंदी में न रा का स अमरावती द्वारा लगातार सातवीं बार पुरस्कार






आकाशवाणी एवं दूरदर्शन अमरावती को राजभाषा में "नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अमरावती" द्वारा राजभाषा हिंदी में उल्लेखनीय कार्य के लिए लगातार सातवीं बार पुरस्कार प्रदान कर समानित किया गया। 

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत "नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अमरावती " की छ: माही सभा दिनांक 29 नवंबर 2019 को हॉटेल ग्रैंड महफ़िल अमरावती में आयोजित की गई। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार घोषित किये गए। 

केंद्र सरकार के कार्यालयों कि श्रेणी में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन अमरावती को वर्ष 2018 - 2019 में हिंदी पत्र वयवहार, कार्यक्रम आदि प्रचार व प्रसार में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार "नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अमरावती" के अध्यक्ष, सयुंक्त आयकर आयुक्त श्री अजय कुलकर्णी व श्री सुनील अग्रवाल मुख्य प्रबंधक दूरसंचार अमरावती द्वारा श्री अशफाक अहमद खान (अभियांत्रिकी सहायक एवं हिंदी प्रभारी) आकाशवाणी एवं दूरदर्शन अमरावती, को दे कर सममानित किया गया। इस अवसर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कि ओर से श्री अशफाक अहमद खान (अभियांत्रिकी सहायक एवं हिंदी प्रभारी) और श्री विनोद गवली (प्रसारण निष्पादक) इस छ: माही सभा में उपस्थित थे। 

आकाशवाणी एवं दूरदर्शन अमरावती को न रा का स अमरावती द्वारा लगातार सातवीं बार पुरस्कार प्राप्त करने पर श्री सुनील कोठाले (अभियांत्रिकी प्रमुख) और श्री एकनाथ नाडगे (कार्यक्रम प्रमुख) ने कार्यालयके सभी कमर्चारीयों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री प्रकाश आमले को भी विशेष तौर पर याद किया गया। 

इस अवसर पर दिवंगत श्री राजु देव (सहायक अभियंता दूरदर्शन अमरावती) जो कि राजभाषा हिंदी में विशेष रूचि रखते थे। न रा का स अमरावती के सभी सदस्य कार्यालयों के उपस्थित सदस्यों ने उन्हें खड़े होकर 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

द्वारा योगदान : - Shri Sunil Kothale ,AE, Engineering  Head, AIR & DD (LPT) Amravati (M.S.)

Subscribe to receive free email updates: