मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी गोरखपुर के स्टूडियो में एक मुशायरे का आयोजन किया गया । जिसमे उर्दू अदब के नामचीन शायरों ने अपना- अपना कलाम पेश किया ।
मुशायरे के आरम्भ में आकाशवाणी गोरखपुर की कार्यक्रम प्रमुख डॉ अनामिका श्रीवास्तव का सन्देश मो फर्रुख जमाल ने पढ़ कर सुनाया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिशासी श्री विनय कुमार , प्रसारण निष्पादक श्री मनीष ,श्री अलोक कुमार (प्रसारण निष्पादक) एवं श्री मनोज कुमार यादव (प्रसारण निष्पादक) ने शायरों का स्वागत किया ।
मुशायरे का आगाज़ युवा शायर अब्दुलाह ज़ामी से हुआ उन्होंने पढ़ा -
जो देखने में फ़रिश्ते दिखाई देता हैं
जो देखने में फ़रिश्ते दिखाई देता हैं
गली गली वो भटकता दिखाई देता है
हर तरफ चर्चे थे तेरे नाम के ,
हर तरफ चर्चे थे तेरे नाम के ,
सुन रहे थे लोग सब दिल थाम के -डॉ जावेद
पाँव जब थक के बैठ जाते हैं
तब वहाँ से दिमाग चलते हैं -अब्ब्दुस्सलाम
इस अवसर मो अनवर ज़िया, जालिब नोमानी ,मयकश आज़मी ,डॉ कलीम कैंसर ,ज़ैद कैमूरी ,काज़ी अब्दुर्रहमान ,फर्रुख आदि ने भी अपने अपने कलाम पेश किए और मिर्ज़ा ग़ालिब को याद किया।
द्वारा योगदान:- श्री.मनोज कुमार यादव ,प्रसारण निष्पादक, airgkpup@gmail.com.