आकाशवाणी रायपुर केन्द्र का प्रादेशिक समाचार एकांश ने कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने और इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमो की जानकारी देने के लिए कई पहल की है ।
★ ये सराहनीय प्रयास :
1. एकांश द्वारा प्रसारित किए जाने वाले क्षेत्रीय समाचार बुलेटिनों की अवधि बढ़ा दी गयी है। हिंदी प्रादेशिक बुलेटिन करीब 6 मिनट बढ़ाकर शाम 7.08 से 7.25 बजे तक और छत्तीसगढ़ी बुलेटिन भी 5 मिनट बढ़कर शाम 6 बजे से 6.10 तक कर दिया गया है।
2. दोनों क्षेत्रीय बुलेटिन जो पहले सिर्फ मीडियम वेव पर प्रसारित होते थे, उन्हें अब एफ एम पर भी प्रसारित किया जा रहा है।
3. श्रोताओं को कोरोना के खिलाफ चल रहे इस युद्ध मे जिला स्तर पर चल रही गतिविधियों और राज्य शासन द्वारा उठाये जा रहे अभिनव कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिये प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा आधे घंटे का विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसका नाम 'कोरोना से जंग, जनता के संग' है। यह सप्ताह में दो दिन - मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से प्रसारित किया जाता है। इसमें संवाददाताओं के साथ ही प्रमुख हस्तियों की बाईट को शामिल किया जाता है।
4. आकाशवाणी समाचार, रायपुर के समाचार प्रमुख श्री विकल्प शुक्ला द्वारा कोरोना से संवंधित राज्य स्तर पर हो रही गतिविधियों और शासन द्वारा लिए जा रहे प्रमुख फैसलों से संबंधित समाचार प्रतिदिन समाचार सेवा प्रभाग, आकाशवाणी, नई दिल्ली को प्रेषित किये जाते हैं। छत्तीसगढ़ के ये समाचार हर रोज़ राष्ट्रीय बुलेटिनों में शामिल किए जाते हैं।
5. प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा इस दौरान राज्य की प्रमुख हस्तियों जैसे माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्री आलोक शुक्ला सहित अनेक लोगों के विशेष साक्षात्कार भी प्रसारित किए गए हैं।
बहरहाल, वैश्विक महामारी'कोरोना' के संदर्भ में आकाशवाणी का प्रादेशिक समाचार एकांश बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है । इस हेतु हमारी ओर से तथा हमारे प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से समाचार प्रमुख श्री विकल्प शुक्ला के साथ एकांश के पूरी टीम व आकाशवाण परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..!
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर