दिनांक 29 मार्च को नागपुर शहर के साईंटिफिक हाल में आकाशवाणी नागपुर व्दारा आयोजित शास्त्रीय-उपशास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम' फाल्गुनी तरंग ' की ज़बरदस्त रंगत दर्ज़ हुई ।इस कार्यक्रम में पुना की कलाकार श्रीमती सानिया पाटणकर ने शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। आकाशवाणी नागपूर के A ग्रेड कलाकार उस्ताद नासिर खान ने सितार वादन से उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया। किसी शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में रिकार्ड ब्रेक भीड़ हुई ।अन्त तक खचाखच भरे हाल में खड़े-खड़े लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया । कलाकारों को बार बार कर्तल ध्वनि से श्रोताओं ने नवाज़ा। ये आकाशवाणी परिवार के टीम वर्क और व्यवस्थित प्रचार -प्रसार का परिणाम है । भविष्य में और भी अच्छे परिणामों की संभावनायें हैं । कार्यक्रम का प्रास्तविक डॉक्टर हरीश पराशर, कार्यक्रम प्रमुख ने किया तथा आभार प्रदर्शन यशवंत चिवंडे, कार्यालय प्रमुख ने किया।
द्वारा योगदान :-श्री सचिन लाडोले ,sachinladole79@yahoo.in.