एफबी-165
🌺 'उत्तर प्रदेश बुक ऑफ़ रिकार्ड्स' में डॉ. आलोक सक्सेना का नाम दर्ज
🌺 'उत्तर प्रदेश बुक ऑफ़ रिकार्ड्स' में डॉ. आलोक सक्सेना का नाम दर्ज मित्रों, आपको यह जानकर हर्ष होगा कि मेरी जून, 2011 में प्रकाशित हुई मौलिक शिक्षाप्रद पुस्तक 'आकाशवाणी की आवाज़ का जादूगर उद्घोषक' के लिए ' उत्तर प्रदेश बुक ऑफ़ रिकार्ड्स' के नेशनल रिकॉर्ड वर्ष-2017 में मेरा नाम दर्ज किया गया है। यह पुस्तक आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के विभिन्न केन्द्रों पर हिंदी उद्घोषक बनने के लिए ली जाने वाली 'स्वर परीक्षा' पर बनी हिंदी भाषा की पहली पुस्तक है तथा अपने विषय की संपूर्ण गाइड है। इस उपलक्ष्य में मुझे प्रशस्ति-पत्र, बैज एवं स्मृति- चिन्ह प्रदान किया गया।
आपको पूर्व में ज्ञात ही है कि मेरी इस महत्वपूर्ण पुस्तक के लिए मुझे वर्ष-2013 में भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा 'राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार' भी प्रदान किया गया था।
Choicest best wishes from PB parivar ...