Obituary:??.???? ???,???????? ????????? ????? ??????? ??????? ?? ???? ????? ?????? ??? ????????

                   
आकाशवाणी के पूर्व केन्द्र अभियंता श्री एस.अजहर अली जो कि इस केन्द्र से दिनांक 30.11.2007 कोसेवा निवृत्त हुए थे,का दिनांक 25.10.2017 को लखनउ उत्तर प्रदेश में देहावसान हो गया था । वे अत्यंत मृदुभाशी एवं साहित्य तथा कार्यक्रमों में रूचि रखने वाले इंसान थे । कार्यक्रम कर्मियों से खुल कर चर्चा करते थे। एक बार मेरे साथ कार से शिवपुरी से ग्वालियर आते समय उन्हौंने मुझे एक शेर सुनया था, 

खुली छतों के दिये कब के बुझ गये होते, 
कोई तो है, जो हवाओं के पर कतरता है ।

आकाशवाणी शिवपुरी के साथी श्री राकेश सिंह जो स्वयं भी अच्छे कवि व कलाकार हैं , से ज्ञात हुआ कि अली साहब शहर की नशिस्तौं में पूरी रुचि से शिरकत करते थे व वे एक श्रेष्ठ समीक्षक के रूप में शहर में अपनी पहचान रखते थे। आज समाचार सुनकर मन व्यथित हुआ 

आकाशवाणी शिवपुरी केन्द्र पर उन्होंने 03.08.2001 को पदभार संभाला था तथा दिनांक 30.11.2007 को केन्द्र अभिंयता के पद से सेवा निवृत्त हुए ।दिनांक 12.06.1975 से इन्होंने आकाशवाणी इलाहाबाद से अपनी सेवायें शुरू की थी । 

आकाशवाणी शिवपुरी के समस्त परिवार और प्रसार भारती परिवार भावभीनी श्रृद्वांजलि अर्पित करता है ।

Source:B. P. Singh (DDE),AIR Shivpuri,seairspr@gmail.com,Yatindra Chaturvedi

Subscribe to receive free email updates: