नववर्ष के अवसर पर केन्द्र के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केन्द्राध्यक्ष महोदय एवं कार्यक्रम प्रमुख ने कर्मचारियों को और लगन के साथ काम करने तथा स्वच्छता अभियान के प्रति प्रेरित किया। गत वर्ष मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दिनांक 01.01.2018 को दूरदर्शन केन्द्र इलाहाबाद के संगम सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें केन्द्राध्यक्ष सह उपनिदेशक (अभि0) श्री एस0 पी0 जायसवाल ने वर्ष 2017 के चार महीनों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए ष्इम्पलाई आॅंफ दी मन्थष् के नामों की घोषणा की। कार्यक्रम का आरम्भ श्री दीपक राय, कार्यक्रम अधिशाषी ने केन्द्राध्यक्ष को पुष्प भेंट करके स्वागत किया एवं श्री ए0 के0 घोष, सहायक अभियन्ता ने कार्यक्रम प्रमुख श्री हर्षित कुमार को पुष्प भेंट करके स्वागत किया उसके बाद प्रत्येक महीने एक श्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में 2017 के चार महीनों के लिए चार कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। जिसमें सर्वप्रथम श्री विक्टर मुर्मू, कैमरा पर्सन के द्वारा दिये गये योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने इस केन्द्र पर अकेले कैमरा पर्सन के रूप में सभी स्टूडियो एवं वाह्यय रिकार्डिंग को बखूबी अंजाम दिया। दूसरे विशिष्ट कर्मचारी के रूप में श्री अब्दुल मन्नान, तकनीशियन के नाम की घोषणा हुई जिन्होंने इस केन्द्र पर उपलब्ध अप्रयोज्य कबाड़ में से सामान निकालकर न केवल उसे उपयोगी बनाया वरन् सरकारी धन की बचत भी की जिससे बरबस ही चण्डीगढ़ के विश्वविख्यात श्री नेकीराम की याद दिला दी जिन्होंने कबाड़ से राक गार्डेन का निर्माण किया। फिर उत्कृष्टता के क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारी श्री के0 पी0 विश्वकर्मा, सहायक अभियन्ता के नाम की घोषणा की गयी जिन्होंने अथक प्रयासों द्वारा इस केन्द्र के दोनों परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाकर अप्रयोज्य सामानों का निपटान किया इसके उपरान्त सिविल निर्माण स्कन्ध के वायर मैन श्री सन्तलाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिन्होंने स्टूडियो परिसर की लम्बे समय से खराब पड़ी गार्डेन व स्ट्रीट लाइट को बिना अतिरिक्त खर्च के ठीक किया जो ठीक न होने की स्थिति में थी। जिससे इस केन्द्र की सुन्दरता में चार चाॅंद लग गये।
कार्यक्रम प्रमुख श्री हर्षित कुमार ने केन्द्राध्यक्ष एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए नव वर्ष 2018 के लिए बधाई दी। केन्द्राध्यक्ष श्री एस0 पी0 जायसवाल ने अपने उद्बोधन में केन्द्र को नई उॅंचाइयांे पर ले जाने का आह्वान किया एवं प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी के द्वारा भरपूर प्रयास करने को कहा ताकि देश के विकास में इस केन्द्र की बराबर सहभागिता रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री के0 के0 वाष्र्णेय, सहायक अभियन्ता द्वारा किया गया।
योगदान :के0 के0 वाष्र्णेय,सहायक अभियन्ता,दूरदर्शन केन्द्र,इलाहाबाद
Source : Doordarshan Allahabad