एवम् दूरदर्शन अमरावती मे दिनांक 14/09/2018 को सुबह 11 बजे कार्यालयीन राजभाषा कार्यान्वयन समिती कि तिमाही बैठक और हिंदी दिवस का आयोजन किया गया | दिनांक 17 से 28 सितम्बर 2018 तक हिंदी पखवाडा मनाया जाने कि घोषणा अभियांत्रिकी प्रमुख श्री. प्रकाश आमले ने कि, इस दौरान दिनांक 18/09/2018 को दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र अकोला द्वारा दोपहर 12.00 से 01.00 : हिंदी निबंधलेखन प्रतियोगिता और दोपहर 02.00 से 03.00 :हिंदी पत्र लेखन, अनुवाद, टिप्पणी लेखन आदी प्रतियोगिता का आयोजन आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन अमरावती मे किया जायेगा | यहा आकर जिले मे स्थित बाकी लघुशक्ती दूरदर्शन प्रक्षेपण केंद्र के कर्मचारी भी प्रतियोगिता मे सहभागी होंगे | बैठक के दौरान मा. महानिदेशक आकाशवाणी, नई दिल्ली से प्राप्त हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया | इस बैठक कि अध्यक्षता श्री. प्रकाश आमले ने कि संचलन हिंदी प्रभारी श्री. ए. ए. खान ने किया और प्रमुख रूप से उपस्थिती कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती सुनालिनी शर्मा, वरिष्ठ अभियंता श्री. सुनिल शेरेकर, वरिष्ठ उद्घोषक श्री.संजय ठाकरे, प्रसारण अधिकारी श्री.विनोद गवळी, तंत्रज्ञ श्री. सुनिल किन्हीकर एवं एस. एस. राव, और बाकी कर्मचारीयोंकि थी |
Forwarded By:-ALL INDIA RADIO AMRAVATI ,akashwaniamt@gmail.com