????????' ?? 60??? ???? ??? ??????? ?????? ...?? ???? ?? ???? ???????? ???????? ???? ?? ????? ????????? '??????'


सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को प्रतिबद्ध विश्व के विशालतम प्रसारण तंत्र 'दूरदर्शन' का 60वें वर्ष में गरिमामय प्रवेश ...

इस शुभ अवसर पर डीडी राजस्थान प्रस्तुत करता है, गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम 'विरासत'...
इस अनूठी संगीत सभा में - पद्मविभूषण अलंकृत पंडित राजन-साजन मिश्र और रितेश-रजनीश का गायन, तबला - पंडित कुमार बोस, हारमोनियम - धर्मनाथ मिश्र 
और पद्मभूषण अलंकृत पंडित विश्व मोहन भट्ट और सलिल भट्ट का मोहन वीणा वादन, तबला - अभिषेक मिश्र...
रविवार, 16 सितम्बर को।

और सोमवार,17 सितम्बर को लोक संगीत, लोक नृत्य और भपंग वादन में गुलाबो देवी, राखी सपेरा, अशोक शर्मा और जुम्मा खां की मनमोहक प्रस्तुतियां,,,,,,
परिकल्पना,,, डॉ राजकुमार नाहर साहब 
समय - दोनों दिन शाम 7 बजे से

स्त्रोत :- श्री. राज किशोर सक्सेना जी के फेसबुक अकाउंट से। 

Subscribe to receive free email updates: