मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई मे आयोजित ११ वे विश्व हिन्दी सम्मलेन मे भाग लेकर श्री राजीव सिन्हा ने मॉरीशस के कणकण मे बसी हिन्दी की गौरवमई मौजूदगी से भारत वर्ष का परिचय कराया। सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय की और से मॉरीशस के हिन्दी सम्मेलन मे भाग लेने पहुंचे दूरदर्शन के उपमहानिदेशक प्रशासन राजीव सिन्हा ने कहा की महान गांधीवादी लेखक काका कालेरकर ने हिन्दी को संसार की एक मात्र भाषा बताया। यह भाषा संपूर्ण विश्व को वसुदेव कुटुंबकम का निर्माण कर सकती है।
द्वारा योगदान :- श्री राजीव सिन्हा
rajivkumarsinha108@gmail.com