भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं जानेमाने पुरातत्वविद् के.के मुहम्मद ने कहा कि हिन्दी भारत को जोडने वाली भाषा है और सरकारी सेवा में हिन्दी भाषा की जानकारी एक व्यावहारिक जरूरत है । वे आकाशवाणी कालिकट, केरल में हिन्दी पखवाडा समारोह के समापन समारोह का उद्घाटन कर रहे थे । केंद्र के हिन्दी विभाग द्वारा प्रकाशित हिन्दी गृह पत्रिका 'कैरली' के ग्यारहवें अंक का विमोचन भी उन्होने किया । पी.एन सुधाकरन उपनिदेशक (अभियांत्रिक) अध्यक्ष रहे । टी.वी अश्वती कार्यक्रम प्रमुख,ने आर्शिवचन दे दिये। के एन पुष्पदासन सहायक निदेशक (आभियांत्रिक) ने हिन्दी दिवस पर जारी की गयी महानिदेशक आकाशवाणी की अपील सुनई । डॉ ओ वासवन, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने सबको स्वागत किया और बाबु मात्यु, सहायक अभियंता ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
हिन्दी पखवाडा समारोह के उपलक्ष्य में कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथी के के मुहम्मद ने पुरस्कार प्रदान किये। कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्यशाला का भी आयोजन किया था । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मचारियों ने समूहगान प्रस्तुत किया।
द्वारा योगदान :- AD(OL)AIR,CALICUT
aircalicuthindisection@gmail.com