???????? ???? ?????? ??? '??????? ?????? ????' ??????? ????




आकाशवाणी पुणे केंद्र में दिनांक १४ सितम्बर २०१८ को माननीय श्री. आशीष भटनागर जी (उप महानिदेशक तथा कार्यालय प्रमुख) की अध्यक्षता में 'राजभाषा हिन्दी दिवस - २०१८ ' का मुख्य समारोह सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न अनुभाग के प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित थे। श्री. साहेबराव सोनवणे जी (सहायक निदेशक, राजभाषा अनुभाग ) ने श्री. आशीष भटनागर जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने भाषण में श्री. सोनवणे जी ने इस पखवाड़े में आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओ की जानकारी दी और सब को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने केलिए आवाहन किया। तत्पश्चात विभिन्न अनुभाग के प्रमुखों को इस साल में अपने अनुभाग में हिंदी में किये गए कार्यालयीन कामकाज की जानकारी देने केलिए आमंत्रित किया।

अभियांत्रिकी अनुभाग की ओर से श्रीमती संगीता उपाध्ये (सहायक निदेशक) मैडम ने बताया कि नियंत्रण कक्ष और उच्च शक्ति प्रेषित्र में सभी कार्यपंजी, रजिस्टर को हिंदी भाषा में अनुवादित किया गया है तथा सभी अभियांत्रिकी कर्मचारी हिंदी में कार्यालयीन पत्राचार कर रहे हैं। श्री. नितिन केलकर जी (सहायक निदेशक, वृत्त अनुभाग) उनके अनुभाग में सुचारु रूप से हिंदी में हो रहे कार्य को विस्तार से बताया। श्री. अरुण सोलंकी जी (सहायक निदेशक, कार्यक्रम अनुभाग) ने कार्य कक्ष (ड्यूटी रूम ) में पूरा काम हिंदी भाषा में होने की बात कही। प्रशासन अनुभाग में विभिन्न कार्यलयोंसे हिंदी में पत्राचार करने के प्रयासों की जानकारी श्री. सोनवणे जी ने दी।  श्री. भटनागर जी ने श्री. शशि शेखर वेम्पटी जी (मा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रसार भारती ) से प्राप्त हुआ सन्देश पढ़ा । श्री. सोनवणे जी ने श्री. एफ. शहरयार जी ( मा. महानिदेशक, आकाशवाणी ) से प्राप्त हुआ सन्देश पढ़ा। अपने अध्यक्षीय भाषण में हिंदी राजभाषा में कार्य करने केलिए सब को प्रोत्साहित करने का प्रमुख श्रेय श्री. सोनवणे जी को दिया। हिंदी में इ-मैगज़ीन को प्रस्तुत करने के प्रयासोंको सराहा। अन्त में श्री. सतीश रामटेके जी ने आभार व्यक्त किये और चाय नाश्ते के वितरण के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Subscribe to receive free email updates: