युवा कवियत्री श्रीमती विजी अशोक , उच्च श्रेणी लिपिक आकाशवाणी भोपाल को ‘आगमन’ मिलन , काव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।




रविवार 08 दिसम्बर 2019 को भोपाल के ABVP भवन के सभागार में 'आगमन' मध्य प्रदेश द्वारा 'आगमन' मिलन , काव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे दिल्ली , जयपुर , महाराष्ट्र एवं म प्र के बालाघाट , होशंगाबाद , देवास , भोपाल आदि नगरों से आगमन सदस्यों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने कहानीकार एवं उपन्यासकार , व्यास सम्मान से सम्मानित श्री गोविन्द मिश्र जी ने की।  विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ कवि श्री अनादि श्रीवास्तव , युवा पत्रकार एवं उपन्यासकार श्री अमिताभ बुधोलिया, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों से जुड़े श्री हीरा शुक्ला की गरिमामयी उपस्थति रही।  कार्यक्रम का खूबसूरत सञ्चालन अपने सदाबहार अंदाज़ में श्री लोकप्रिय कवि , शायर , अनुवादक एवं भाषाविद श्री आनन्द कृष्ण ने किया।  श्रीमती नीलू शुक्ला ने 'आगमन' के बारे में एवं 'आगमन' की गतिविधियों के बारे में विस्तार से परिचय दिया। 

माँ शारदे को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन और कुमारी भूमि शुक्ला द्वारा नृत्य प्रस्तुति पर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुयी ।   सभी मंचासीन अतिथियों का आगमन द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर 'आगमन' म प्र के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा एवं 'आगमन' भोपाल की प्रभारी श्रीमती नीलू शुक्ला को 'आगमन' गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया ।  होशंगाबाद की कवयित्री, कहानीकार , उपन्यासकार , युवा छात्रा कुमारी शिवांगी पुरोहित एवं भोपाल के बी टेक के छात्र युवा कवि एवं लेखक श्री निखिल गौर को 'आगमन' युवा प्रतिभा सम्मान प्रदान किये गए ।  श्री आनंद कृष्ण, ( भोपाल ) श्री असीम आमगांवी ( आमगांव ) , डॉ किशोर सोनवाने ( बालाघाट ) , श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत 'हमसफ़र' ( देवास ) , श्रीमती प्रियंका 'सजल' ( आमगांव ) , श्रीमती अलका 'राज' अग्रवाल ( भोपाल ) , श्री लोकेश गुलयानी ( जयपुर ) को भी सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया । अन्य कुछ उभरते हुए रचनकारो को भी सम्मान प्रतीक प्रदान किये गए । 

इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि श्री गोविन्द मिश्र जी ने अपने संक्षिप्त सारगर्भित संबोधन में आज के दौर में युवाओं की साहित्य के प्रति बढती रूचि पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि साहित्य एक साधना है और इसमें सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता ।  उन्होंने विभिन्न उद्धरण देते हुए लिखने को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इस बारे में भी बताया ।  उनके संबोधन को उपस्थित श्रोताओं , युवा कवि एवं साहित्यकारों ने प्रेरणा के रूप में लिया । 

'आगमन' म प्र के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा आकाशवाणी भोपाल सहायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया । युवा कवियत्री श्रीमती विजी अशोक , उच्च श्रेणी लिपिक आकाशवाणी भोपाल को सम्मानित किया गया ।

द्वारा योगदान :-साधना व्यास।

Subscribe to receive free email updates: