आकाशवाणी, महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आकाशवाणी रायपुर के सभागार में दिनांक 08 अप्रैल 2019 को सायं 04 बजे से महिलाओं का कार्य क्षेत्र में यौन उत्पीड़न विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में श्री उमेश कुमार उपाध्याय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर सम्मिलित हुए और विषय पर महत्वपूर्ण उपयोगी जानकारी प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि ऐसे प्रत्येक कार्य क्षेत्र जहां पर कार्यरत महिलाओं की की संख्या 10 या अधिक है वहां पर महिलाओं से संबंधित आंतरिक शिकायत समिति का गठन आवश्यक है इसी तरह जहां पर कार्यरत महिलाओं की संख्या 10 से कम है वहां पर स्थानीय शिकायत समिति का गठन आवश्यक है । यद्यपि व्यक्तिगत जागरूकता और संयमित व्यवहार व्यक्तिगत सुरक्षा का पहला नियम होता है तथापि अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर कार्यकारी महिलाएं अपनी समस्याओं के संबंध में समिति का ध्यान आकर्षित कर समाधान प्राप्त कर सकती हैं । इसके अतिरिक्त माननीय वक्ता ने कार्य क्षेत्र में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में महिलाएं किस तरह से निर्बाध अपने कार्य का संपादन कर सकती है इस बारे में व्यवहारिक और सरल उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विस्तार पूर्वक बड़ी ही रोचक शैली में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । विषय संदर्भ में श्रोताओं के प्रश्नों का समुचित समाधान त्वरित रूप से उनके द्वारा किया गया । इस कार्याशाला के अवसर पर आकाशवाणी रायपुर के उपनिदेशक अभियांत्रिकी /केन्द्राध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा सहायक निदेशक कार्यक्रम/कार्यक्रम प्रमुख श्री लखन लाल भौर्य सहायक निदेशक अभियांत्रिकी श्री विजय कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिशासी श्री राजेश फाये समीर शुक्ल यादराम पटेल श्री शाहिद हुसैन इन सीटू श्रीमती सुमिता राय बर्मन इन सीटू के अतिरिक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारी और आकाशवाणी रायपुर से सूचीबद्ध नैमित्तिक उद्घोषकों के बड़ी संख्या में भाग लिया । इस सफल कार्यशाला के आयोजन का संचालन श्रीमती सुमिता राय बर्मन कार्यक्रम अधिशासी इन-सीटू व श्री के.परेश राव वरिष्ठ उद्घोषक द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन केन्द्राध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा उपनिदेशक अभियांत्रिकी द्वारा किया गया ।
द्वारा सहयोग :- श्री. संजय कुमार शर्मा, आशुलिपिक ग्रेड-1
airraipur@gmail.com