श्री. विनोद नागर जी के ज्येष्ठ पुत्र अर्पण नागर को एमबीए करने के लिए आयआयएम, अहमदाबाद में प्रवेश मिला


श्री. विनोद नागर जी जो सहायक निदेशक (समाचार अनुभाग ) तथा प्रादेशिक समाचार प्रमुख आकाशवाणी इंदौर से सेवानिवृत्त हुए। करीब एक दशक पूर्व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आयआयटी रुड़की से एमटेक करने पर विनोद नागर जी के ज्येष्ठ पुत्र अर्पण नागर का प्लेसमेंट चेन्नई में अशोक लीलैंड में हुआ था.. हिन्दूजा समूह की इस अग्रणी कंपनी मे रहते हुए उत्कृष्ट कार्यकुशलता के आधार पर उसे असिस्टेंट मैनेजर (इंजन डिजाइन) से लेकर डिवीजनल मैनेजर (प्रोडक्ट डेवलपमेंट) तक चार प्रमोशन मिले.. 2010 में सौ. अर्पिता दवे नागर से विवाहोपरांत 2013 में चंडीगढ़ में पौत्र अपार के जन्म से विनोद नागर जी और पत्नी संगीता को दादा-दादी तथा उनकी मम्मी श्रीमती मधु नागर को परदादी बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ.. यूं कि बीते एक दशक में चेन्नई उनके लिए दूसरा घर बना रहा.. चेन्नई में मार्च का आखिरी शुक्रवार अशोक लीलैंड में अर्पण के लिए भावुकता से लबरेज़ अंतिम कार्यदिवस रहा, अर्पण को उच्च अध्ययन (एमबीए) करने के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान, आयआयएम, अहमदाबाद में प्रवेश मिला है.. 

प्रसार भारती परिवार की और से भारत में तकनीकी एवं प्रबंधन की उच्च शिक्षा के दोनों ही शीर्ष संस्थानों में पढ़कर अर्पण नागर अपने परिवार का गौरव बढ़ाने की ओर अग्रसर हो..बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद..!

स्त्रोत :- श्री. विनोद नागर जी के फेसबुक अकाउंट से  

Subscribe to receive free email updates: