???????? ????? ??? ?????? ?????? ????? ? ???????? ????? ?????? ?? ?????..


विगत 28 सितम्बर 2018 को आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा हिन्दी पखवाड़ा समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार व कवि श्री महेश श्रीवास्तव जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी भोपाल राजभाषा समिति के अध्यक्ष व केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने की, समारोह में विशेष अतिथि के रूप में, आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री विश्वास केलकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में,विज्ञापन प्रसारण सेवा की कार्यालय प्रमुख,श्रीमती कविता सिंह उपस्थित थीं।
 कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशेष अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व पुष्प अर्पित कर, समारोह का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात् मुख्य अतिथि का स्वागत श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विश्वास केलकर व श्रीमती कविता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी /प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री राजेश वंजानी भी मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए, पूर्व सहायक निदेशक/समन्वयक श्री राजीव श्रीवास्तव ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं , कार्यशाला आयोजन, निरीक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि, हिन्दी कामकाज के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन व अधिकारियों/कार्मिकों को पुरस्कृत करना,राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा का अहम हिस्सा है, इसलिए आज हम इस समारोह के माध्यम से प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वाले अधिकारियों/कार्मिकों को पुरस्कृत करने जा रहे हैं। मुख्य अतिथि को आशीर्वचन के लिए आमंत्रित करने से पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री सचिन भागवत ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री महेश श्रीवास्तव ने पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों/कार्मिकों को बधाई देते हुए,अपने आशीर्वचन में कहा कि, हिन्दी हमारे देश की राजकाज की भाषा अर्थात राजभाषा है, इस पर हम सभी को गर्व होना चाहिये तथा हिन्दी को अपनाने के प्रति, हमारे अन्दर जो हिचक और हीनभावना है उससे हमें मुक्त होना चाहिये तभी हम राजभाषा हिन्दी को उसका उचित स्थान दिला सकेंगे। 
आपने आगे कहा कि संस्कृत के मूल से जन्मी भाषा हिन्दी व्याकरणिक दृष्टि से बहुत सरल और सहज भाषा है , इसकी लिपि देवनागरी है और इसमें जैसा हम उच्चारण करते हैं, वैसा ही लिखते भी हैं । हिन्दी बहुत समृद्व और अनेकों समानार्थी शब्द रखने वाली भाषा है इसलिए इसका भविष्य उज्जवल है । आपने अपनी बात को समाप्त करते हुए अंत में कहा कि, एक दिन यह पूरी तरह राजभाषा के रूप में, स्वतः स्थापित हो जायेगी इसमें मुझे कोई संदेह नहीं।
इस अवसर पर अध्यक्षीय उदवोधन में केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि, हमारे लिए गौरव की बात है कि, मध्यप्रदेश गान के रचयिता व वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव जी ने हमारा आतिथ्य स्वीकार किया। आपने आगे कहा कि हिन्दी एक ऐसी सर्वमान्य भाषा है जिसका उपयोग एक संपर्क भाषा के रूप में स्वतंत्रता के पूर्व से होता रहा है, अब हिन्दी आने वाले समय में विश्व भाषा का स्थान पाने के लिए प्रयत्नशील है, यह सुखद है ,क्योंकि हिन्दी आज विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली चीनी के बाद दूसरी भाषा है । आपने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि, यह केन्द्र सरकार की राजकाज की भाषा है , अतः हम सब का दायित्व है कि इसको आगे बढा़ने के लिए हम सब,अपना अधिकाधिक कार्यालयीन कामकाज राजभाषा हिन्दी में ही करें।
इसके पूर्व आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री विश्वास केलकर ने अपने संबोधन में कहा कि, हिन्दी में अभी बहुत कार्य करना शेष है । आपने कहा कि खासतौर से हमें समानार्थी शब्दों की खोज करना जरूरी है, ताकि हम सब , वैकल्पिक तौर पर, उन समानार्थी शब्दों का इस्तेमाल अपने तरह से सही जगह और सही स्थान पर कर सकें।
समारोह में विशिष्ट अतिथि व विज्ञापन प्रसारण सेवा की कार्यालय प्रमुख श्रीमती कविता सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में, हिन्दी की , कार्यालयीन कामकाज में उपयोगिता, इसके विकास एवं प्रभाव के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि हम सबको मिलकर इसे राजभाषा का दर्जा दिलाना आवश्यक है तथा हिन्दी की मानक शब्दावली का प्रयोग और सहज सरल कामकाज इसे उचित स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ऐसा मेरा विश्वास है ।
समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्व श्री दीपक सचदेव, मिथलेश कुमार पाण्डेय, सचिन भागवत, कृष्णपाल सिंह, शुभम तिवारी , सौरभ अवस्थी, शरद बोपचे, योगेश नागर ,पंकज नागर , कपिल शिखरे , श्रीमती सजिता सुरेश , श्रीमती मंजुषा पांढरीपाण्डे, श्रीमती विजी वर्गीस , श्रीमती शर्ली जार्ज , श्रीमती प्रमीला नायर, श्री अभय गिलके, श्री रघुवीर चिराड़ तथा श्री प्रताप सिंह को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जबकि सर्व श्री नौशाद अली अंसारी, सुधांशु कुमार ,अरविन्द सोनी , दीपक पवार , राजेन्द्र शर्मा, कवीन्द्र कुमार ,पवन सिंह कुशवाहा तथा श्रीमती संगीता कोष्टा को मुख्य अतिथि के हाथों विशेष प्रतिभागिता पुरस्कार प्रदान किये गए ।
समारोह के अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.पी. सिंह ने मुख्य अथिति,अध्यक्ष,विशेष अतिथि,विशिष्ठ अतिथि के साथ -साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कार्मिकों के प्रति आभार प्रकट किया ।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे

Subscribe to receive free email updates: