विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत "मानसिक स्वास्थ्य, भलाई एवं आत्महत्या की रोक" विषयक कार्यशाला का सीआरसी सभागार में आयोजन हुआ। कार्यशाला में आकाशवाणी गोरखपुर की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अनामिका श्रीवास्तव, बी.आर.डी. मेडिकल कालेज गोरखपुर के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार, सी.आर.सी. निदेशक श्री रमेश कुमार पाण्डेय, डॉ. तपस कुमार, डॉ. सुषमा पाण्डेय तथा दिव्यांगजन बच्चो और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने मानसिक रोग तथा तनाव से बचाव, एवं मानसिक तनाव से दूर रहकर जीवन को सार्थक बनाये जाने पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशवाणी गोरखपुर दिव्यांगजन पर सी.आर.सी. द्वारा प्रायोजित "साथी हाथ बढ़ाना" कार्यक्रम प्रसारित करेगा।