Inspiration - ???? ???????? ???? ???? .



1976 में परिवार के साथ 8 साल का यंग चीह अमेरिका आया तब उसे सिर्फ एक ही शब्द बोलने आता था – शूज | ताइवान में जन्मे यंग जब दो साल के थे तब ही उसके पिता की मृत्यु हो गई थी | यंग युवान हुए तब अमेरिका में कंप्यूटर Enginnering की ज्यादा मांग थी , इसलिए यंग ने भी यही विषय चुना | यंग को कंप्यूटर में बहुत इंटरेस्ट था और उसे कुछ नया ही सिखने का उत्साह था | पुरे 20 साल तक बहुत महेनत से पढाई करने के बाद यंग ने एक कंपनी की स्थापना की | 

यंग का साथ देने के लिए उनके मित्र जेरी फिल्लो भी उनके साथ थे | इसी बिच यंग ने अपना ताईवानी नाम बदल कर जेरी रख लीया | जेरी और फिल्लो ने जिस कंपनी की स्थापना की वह कंपनी है '' Yahoo''. | याहू एक समय में no.1 सर्च engine रह चूका है | आर्थिक मंदी की वजह से याहू को अभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Takeover कर लिया है | जेरी ने तो 2012 में ही याहू को Good Bye कह दिया था , और अभी जेरी यांग 6 से भी ज्यादा कंपनी के लिए काम कर रहे है |
अमेरिका में जब भी कंप्यूटर technology की बात होती है तब तब जेरी यांग का नाम अवश्य लिया जाता है |

Subscribe to receive free email updates: