काशी की 476 साल पुरानी विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप की परंपरा ०९.१०.२०१९ दिन बुधवार को गोधूलि बेला में संपन्न हुई। इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु भी पहुंचे। चारों भाइयों का मिलन देख पूरी जनता भगवान राम और बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगी। लीला के लिए क्या छत, गली, सड़क हर ओर भक्त अलौकिक छठा को नयनों में बसाने के लिए आतुर दिखे।
जिसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी वाराणसी केंद्र की ओर से किया गया।
कमेंट्री बॉक्स में कार्यक्रम अधिकारी, श्री दिनेश सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी, श्री अशोक पांडेय ,उद्घोषक श्री अरुण एवं पवन कुमार शास्त्री मौजूद थे। अभियांत्रिकी दल में श्री संजय सिंह एवं श्री सरोज कुमार सिंह मौजूद थे।
स्रोत : श्री अशोक पाण्डेय ,कार्यक्रम अधिकारी ,आकाशवाणी