आकाशवाणी विविध भारती सेवा बोरीवली, मुंबई का स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक अभूतपूर्व आयोजन।






1 अक्टूबर की शाम आकाशवाणी विविध भारती सेवा बोरीवली, मुंबई का एक अभूतपूर्व आयोजन हुआ ,जिसका नाम था स्वर सारंग। स्वर सारंग की संगीत संध्या में जयपुर से पधारे उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन ,बनारस से आई प्रसिद्ध गायिका सुचरिता गुप्ता और जालंधर से आए युवा गायक अनादि मिश्रा। अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन ने जब गाया 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा'तो जैसे सभागार में मौजूद सभी लोग झूम उठे। सुचरिता गुप्ता ने जब गायकी के पूर्व अंग पर प्रकाश डाला और 'हमरी अटरिया पर आजा रे सांवरिया' गाया तो लोगों की खुशी देखते ही बनती थी । हॉल तालियों से गूंज उठा। जालंधर से आए युवा गायक अनादि मिश्र पंजाबी गायकी में परंपरा और आधुनिकता का समावेश करते हैं ।अनादि मिश्र की गायकी ने लोगों को वाकई थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कुछ आधुनिक गीत प्रस्तुत किए और उसके साथ-साथ उन्होंने पारंपरिक पंजाबी सूफी रचनाएं भी प्रस्तुत की और इस तरह से 1 अक्टूबर की शाम यादगार बन गई। विविध भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित, संगीत संध्या, स्वर- सारंग, महानिदेशक श्री फैयाज शहरयार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।इसके अलावा अपर महानिदेशक डा.शैलेंद्र कुमार, अपर महानिदेशक प्रसार भारती दिनेश माहुर , अपर महानिदेशक दूरदर्शन एम एस थॉमस, अपर महानिदेशक पश्चिम एस के अरोड़ा, अपर महानिदेशक पश्चिम श्री नीरज अग्रवाल और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे । इस आयोजन में विविध भारती की कार्यक्रम प्रमुख रेणु चतुर्वेदी ने ऐलान किया कि 3 अक्टूबर से विविध भारती में शुरू हो रहा है एक नया ऑडियो सीरियल जिसका नाम है 'पंगे जिंदगी के' इस अवसर पर इस सीरियल के कलाकारों का परिचय भी दिया गया । आकाशवाणी विविधभारती बोरीवली मुंबई के कार्यालय प्रमुख श्री विवेक सिंह निदेशक अभियांत्रिकी ने समारोह सुचारू रूप से संपन्न होने की सबको बधाई दी ।

Forwarded By:- sushmasuradkar@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: