हिन्दी पखवाडा 13.09.2019 से 27.09.2019 का आज समापन कार्यक्रम हमारें कार्यालय में आयोजित किया गया. अनुरक्षण केंद्र, अकोला के कार्यालयीन परिपत्र दिनांक 12.09.2019 के अनुसार हिन्दी पखवाडा का आयोजन आकाशवाणी एंव दूरदर्शन अमरावती में किया गया। इस अवसर पर दिनांक 14.09.2019 को हिन्दी दिवस मनायचा गया तथा कार्यालयीन परिपत्र के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन यहाॅं किया गया, जिस में विभिन्न केंद्रों से प्रतिभागीयों ने यहा आकर भाग लिया।
अमरावती केंद्र में प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये कार्यालय प्रमुख एव्ं राजभाषा कार्यालयीन समिती अध्यक्ष श्री सुनिल कोठाले ने विशेष परिश्रम लिया इन प्रतियोगिताओं में आकाशवाणी एंव् दूरदर्शन, अमरावती के अलावा 1. अनुरक्षण केंद्र, अकोला २ . एल पी टी रिसोड ३ . एल पी टी चांदूर रेल्वे, 4. एल पी टी अचलपूर के कर्मचारीयों ने भी भाग लिया
पखवाडा समापन के समय प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओंके नाम की घोषणा श्री सुनील कोठाले साहब ने की
श्री युवराज कांबले] अनुरक्षण केंद्र] अकोला निबंध पहला
श्री सुनील कि किन्हीकर] एल पी टी] अमरावती निबंध दूसरा
श्री विनोद गवली] आकाशवाणी] अमरावती निबंध दूसरा
श्री एस आर मोहोड] एल पी टी] रिसोड निबंध तीसरा
श्री नारायण पवार] एल पी टी] अमरावती. निबंध सांतव्ना
श्री हीरा चंद कोकणे] एल पी टी] अमरावती निबंध सांतव्ना
श्री अशफाक अहमद खान] एल पी टी] अमरावती पत्र लेखन] टिपणी] अनुवाद] आदि तृतीय
श्री ए जे सपकल ,एल पी टी अचलपुर पत्र लेखन] टिपणी] अनुवाद] आदि सांतव्ना
से पुरस्कृत किए गए
पुरस्कार सवरूप सभी को प्रमाण पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई। पखवाड़ा समापन कार्यक्रम के अवसर पर श्री सुनील कोठाले (कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा कार्यालयीन समिति अध्यक्ष) श्री एकनाथ नाडगे (कार्यक्रम प्रमुख) श्री अशफाक अहमद खान (सदस्य सचिव एवं हिन्दी प्रभारी) श्री सुनील शेरेकर (सदस्य) श्री रवीन्द्र वानखड़े (सदस्य) श्री संजय ठाकरे (सदस्य) श्री विनोद गावली (सदस्य) श्री नितिन दातीर (सदस्य) श्री सुनील किन्हीकर (सदस्य) श्री नारायण पवार (सदस्य) श्री हीरा चंद कोकाणे (सदस्य) उपस्तीथ थे । राजभाषा हिन्दी की प्रगति तथा रोज़ के कम काज मे अधिक से अधिक उपयोग करने पर सभी उपस्तीथ सदस्यों ने संकल्प लिया । और अपने विचार रखे ।
पर अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यो को हिन्दी मे काम अधिक से अधिक करने पर जोर दिया और हिन्दी पखवाडे को सफल बनाने के लिए सभी का अभिनंदन किया तथा पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को बधाई दी. श्री. अशफाक अहमद खान (सदस्य सचिव एंव हिन्दी प्रभारी अधिकारी) तथा संजय ठाकरे (सदस्य) ने सभा का संचालन किया. आभार प्रदर्षन श्री. सुनिल शेरेकर (सदस्य) ने किया और अंत में अल्पाहार तथा मिठाई सभी उपस्थितों को वितरीत की गई.