Obituary:Hrushikesh Potaji.PEX,DDK Ahmadabad Expired on 02.10.2019.

जिंदगी एक सफर है सुहाना ....यहाँ कल क्या हो किसने जाना………
              
श्री ऋषिकेश पोटाजी, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव, दूरदर्शन केंद्र, अहमदाबाद जो कि३० सितम्बर २०१९ को सेवा निवृत हुए है (उनके बारे मैंने परिवार ब्लॉग पर १ सितम्बर २०१९ को मैंने लिखा था) आज हमारे बीच नहीं रहे . कल रात्रि 8.36 PM को मैंने उनसे उनकी ब्लॉग की स्टोरी शेयर की थी जिसपर उन्होंने रात्रि 9.06 PM धन्यवाद का सन्देश भेजा था और रात्रि करीब 1.00 बजे उनके दुखद निधन के समाचार मिले. 

श्री ऋषिकेश पोटाजी २ सितम्बर २०१९ की रात्रि को गरबा कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे थे तभी दिल का दोरा पड़ने से उनका देहांत हो गया.

गरबा कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

जिंदादिल खुशनुमा व्यक्तित्व के धनी ऐसे श्री ऋषिकेश पोटाजी की कमी "डीडी गिरनार" परिवार से जुड़े हर सदस्य को महसूस होगी .

ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति प्रदान करे.

Subscribe to receive free email updates: