सी.जी.एस.टी. एवं सेंट्रल एक्साइज विभाग द्वारा “दिनांक 07 दिसंबर 2019 (शनिवार)” स्टेकहोल्डर फीडबैक दिवस के अवसर पर सेमीनार का आयोजन





सी.जी.एस.टी. एवं सेंट्रल एक्साइज विभाग "दिनांक 07 दिसंबर 2019 (शनिवार)" स्टेकहोल्डर फीडबैक दिवस के अवसर पर समस्त करदाताओं / टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन/ चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन/ समस्त व्यापारी वर्ग हेतु ब्रिलिंयंट कन्वेंशन सेण्टर, आर्केड हॉल विजय नगर इंदौर में प्रातः 10.30 बजे से एक सेमिनार आयोजित किया गया । इस सेमिनार में जी.एस.टी. के नए रिटर्न ANX-1 एवं ANX-2 की विस्तृत जानकारी तथा फॉर्म भरने का लाइव डेमो दिखाया गया , इनकी सुगमता एवं इन्हें भरने में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा हेतु मुख्यवक्ता के रूप जी.एस.टी.न के वाईस प्रेसिडेंट श्री जगमाल सिंह तथा श्री सुनील जैन (सी.ए.) उपस्थित थे | नए रिटर्न को भरने में आने वाली अपेक्षित कठिनाइयों के सन्दर्भ में फीडबैक फॉर्म भी भराये गए जिसमे प्रतिभागियों द्वारा अमूल्य सुझाव भी दिए गए | 

जी.एस.टी. के नए रिटर्न के ANX-1 एवं ANX-2 के सुचारू रूप से क्रियान्वन एवं भावी समय में नए रिटर्न लागू करने में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । 

उपरोक्त कार्यकम में आकाशवाणी इंदौर से श्री राजेश , श्री अब्राहम थॉमस , एवं श्रीमती साधना व्यास प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। 


ब्लॉग रिपोर्ट : साधना व्यास ,आकाशवाणी इंदौर 

Subscribe to receive free email updates: