महात्मा गांधी की 150 वी जयंती का आकाशवाणी नागपुर में आयोजन











महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर आज 02.10.19को आकाशवाणी नागपुर परिसर में सभी अधिकारी,कर्मचारी गण एकत्र हुए। पूर्ण हर्ष और उल्लास के साथ गाँधी की फोटो पर सभी ने पुष्प और माल्यार्पण किया। केन्द्राध्यक्ष श्री प्रवीण कावडे जी ने कहा -इतने सालों के बाद भी गाँधी जी आज भी सामयिक हैं । कार्यक्रम प्रमुख डा. ऋषु ने कहा कि गाँधी जी सरलता के प्रतीक थे पर विडंबना ये है कि उन्हें पालन करना कठिन लगता है ।डी ई श्री यशवंत चिवण्डे जी ने कहा कि गाँधीजी हमारे लिए ही नहीं विश्व मिसाल हैं।

प्रेषक :- श्री. सचिन लाडोले 
sachinladole79@yahoo.in

Subscribe to receive free email updates: