आकाशवाणी, सम्बलपुर में हिन्दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा – 2019










महानिदेशालय से प्राप्त निदेशानुसार केंद्र में 13 सितंबर 2019 को "हिन्दी दिवस" मनाया गया । 'हिन्दी दिवस' को यादगार बनाने के लिए कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में केंद्राध्यक्ष श्री एम. आर.के.राव की अध्यक्षता में 13 सितंबर 2019 को शाम 4 बजे एक सभा का आयोजन किया गया । प्रभारी हिन्दी कार्यकारी, श्री क्षेत्र मणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक द्वारा स्वागत भाषण एवं उद्देश्य ज्ञापन के उपरांत सभा में प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महानिदेशक, आकाशवाणी से प्राप्त संदेशों को श्री एमआरके राव, सहायक अभियंता तथा कार्यालय मुख्य एवं श्री प्रफुल्ल कुमार माझी, कार्यक्रम अधिशासी द्वारा पठन किया गया ।
उसके उपरांत केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित होनेवाले प्रतियोगिताओं के बारे में विचार विमर्श के बाद तिथि और समय निर्धारित किया गया । हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर एक हिन्दी कवि संगोष्ठी का भी आयोजन करने के लिए तथा पखवाड़ा का समापन समारोह 27 सितंबर, 2019 को मनाने के लिए निर्णय लिया गया । 
परंतु 26, 27 और 30 सितंबर, 2019 को पश्चिम ओड़ीशा में हाइ कोर्ट बेंच स्थापना के मांग को लेकर सम्बलपुर के वकीलों द्वारा बुलाया गया हड़ताल के मद्देनजर हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम को निर्धारित तिथि से पहले समाप्त करना पड़ा एवं हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह को हड़ताल समाप्त होने के बाद आयोजन करने के लिए निर्णय लिया गया । तदनुसार समापन समारोह दिनांक : 01/10/2019 को मनाया गया ।
केंद्र में कार्मिकों के बीच विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्न प्रकार रूप से आयोजन किया गया ।

क्रम संख्या
दिनांक
प्रतियोगिता
1
18/09/2019
निबंध लेखन
2
18/09/2019
अनुवाद
3
19/09/2019
एम. टी. एस कर्मचारियों के लिए हिन्दी लेखन
4
19/09/2019
कविता पाठ
5
20/09/2019
टिप्पण एवं प्रारूप
6
20/09/2019
टंकण
7
20/09/2019
प्रश्न मंच
8
24/09/2019
हिन्दी कवि संगोष्ठी
निमंत्रित कवियों के नाम
1)        प्रोफेसर किर्ति प्रकाश गुप्त
2)        डॉक्टर मुरारी लाल शर्मा
3)        डॉक्टर जयंत कर शर्मा
4)        डॉक्टर कमाल प्रभा कफानी
           
निबंध लेखन, अनुवाद, टिप्पण प्रारूप, टंकण के लिए डॉक्टर संजय कुमार सिंह, हिन्दी विभाग मुख्य, राजेंद्र विश्व विद्यालय, बलांगीर प्रश पत्र प्रस्तुति एवं उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का दायित्व सोंपा गया । कविता पाठ में श्री एम.आर.के राव, सहायक अभियंता, श्री प्रफुल्ल कुमार माझी, कार्यक्रम अधिशासी एवं श्री सत्य नारायण पट्टनायक, सहायक निदेशक(समाचार) ने निर्णायक का भूमिका अदा किया । श्री मनोज कुमार पुजारी, कार्यक्रम अधिशासी कवि संगोष्ठी का संचालन किया । प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संचालन श्री एम.आर.के राव, सहायक अभियंता ने किया । 
दिनांक 1 अक्तूबर, 2019 को सायं 6.00 बजे केंद्र परिसर में हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह मनाया गया । केंद्राध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुमार माझी की अध्यक्षता में हुई समारोह में डॉक्टर मुरारी लाल शर्मा, सेवा निवृत्त हिन्दी प्राध्यापक मुख्य अतिथि, श्री मोहन कृष्ण दास, अभियांत्रिकी प्रमुख, श्री एमआरके राव, सहायक अभियंता एवं श्री जयराम मुंडा, कार्यक्रम अधिशासी मंचासीन थे । मुख्य अतिथि नें अपनी करकमलों से कृति प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया । श्री क्षेत्रमणि बिभार ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का संचालन किया । 
पुरस्कार वितरण के उपरांत श्रीमती एम. शांतिसुधा, सुश्री लिपिका बिभार, श्रीमति प्रणति दाश एवं श्री बिजय कुमार बेहेरा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए । हिन्दी भजन एवं गीतों के प्रस्तुति के साथ कलाकारों ने अपनी मीठी मधुर सुरों से दर्शकों के मन मोह लिए । 
अंत में श्री मनोज कुमार पुजारी, कार्यक्रम अधिशासी धन्यवाद ज्ञापन किया ।

सहयोग :-  क्षेत्रमणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक तथा प्रभारी हिन्दी कार्यकारी, आकाशवाणी सम्बलपुर
airsambalpur@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: