आकाशवाणी विविध भारती सेवा बोरिवली ,मुंबई का स्थापना दिवस समारोह 3 अक्तूबर 2019 को आदरणीय अपर महानिदेशक पश्चिम नीरज अग्रवाल और अपर महानिदेशक प्रसार भारती दिनेश माहूर की उपस्थिती मे बडे हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया। विविध भारती के निदेशक अभियांत्रिकी/ केंद्र प्रमुख श्री विवेक सिंह और सहायक निदेशक कार्यक्रम/ कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती रेनू चतुर्वेदी के हाथो से केक काटकर, हॅपी बर्थडे गीत के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ । माननीय श्री नीरज अग्रवाल ने सालगिरह की बधाई देते हुए कहा कि विविध भारती एक अग्रगण्य चैनल है, ये ऐसा ही बना रहे इसलिए सभी लोग मिलकर काम करे। माननीय श्री दिनेश माहूर ने कहा कि मैने बहुत सी स्टेशनों मे विजीट की है ,इन मे से मुझे विविधभारती मे दोबारा आने के लिए आपने प्रेरित किया है ।विविध भारती को जो मकाम हासिल हुआ है ये काबिल-ए-तारीफ है। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। आज महिलाएं हर क्षेत्र मे अग्रसर है ,स्त्री शक्ति का प्रतीक है इसे मानते हुए विविध भारती के सभी विभाग में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।सालगिरह के अवसर पर विविध भारती के प्रसारण स्टूडियो से लोकप्रिय उद्घोषक यूनुस खान ने मशहूर गीतकार समीर के साथ हिट सुपरहिट कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया ।
Forwarded By:-sushmasuradkar@gmail.com