आकाशवाणी एच.पी.टी बाम्बोलीम-गोवा मे आज दिनाकं 02 अक्तूबर 2019 को स्वछता अभियान के तहत शॉर्टवेव ट्रांसमीटर के स्टोर एवुम वाशरूम परिसर मे इंजीनियरिंग और तकनीकी सादनो को साफ और स्वच्छ तरीके से व्यवस्थित किया गया । आकाशवाणी बाम्बोलीम-गोवा परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया । आकशवाणी बाम्बोलीम केंद्र के प्राभारी श्री.सी के ओमप्रकाश ,उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) के निर्देशानुसार सहायक निर्देशक ( अ भि ) श्री बाबुकुट्टान.टी ओर सहायक अभियंता श्री सुहास असनोडकर ओर सभी उपास्थि कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक श्रमदान किया ।
प्रेषक :- श्री. हरीकुमार, आकाशवाणी एच.पी.टी बाम्बोलीम-गोवा
swbambolim@gmail.com