अपर महानिदेशक (अभियांत्रिकी) कार्यालय आकाशवाणी एवं दूरदर्शन, गुवाहाटी में 30सितंबर 2019 को हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह




अपर महानिदेशक (अभियांत्रिकी)   कार्यालय आकाशवाणी एवं दूरदर्शन, गुवाहाटी में 30सितंबर 2019 को हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह मनाया गया। इस समारोह के दौरान आशु भाषण प्रतियोगिता हिंदी भाषी और अहिन्दी भाषियों के लिए हुई। हिंदी के संबंध मे विचार, समूहगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया ।

प्रेषक : किशोर नाले 

Subscribe to receive free email updates: