आकाशवाणी मथुरा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर " स्वच्छता ही सेवा " मार्च आयोजित, उसके बाद नुक्कड़ सभा



आकाशवाणी मथुरा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आकाशवाणी से अग्रसेन चौक मसानी तक" स्वच्छता ही सेवा " मार्च आयोजित किया गया उसके बाद मार्च नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हुआ जिसका सजीव ब्रॉडकास्ट ब्रज दर्पण में 8.30 से 9.00 तक अग्रसेन चौक से किया गया।
इस अवसर पर नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सजीव प्रसारण के दौरान डॉ अशोक कुमार,प्रधान वैज्ञानिक CIRG मखदूम ,सभासद श्री श्याम सिंह,श्री मेघश्याम सैनी,डॉ शरद सक्सेना, डॉ D D GARG, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
आकाशवाणी मथुरा द्वारा outreach गतिविधि के तौर पर नवचार किया जो सफल रहा।

Subscribe to receive free email updates: