बिहार और झारखंड राज्य के आकाशवाणी केंद्रों के कार्यक्रम समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक गुरुवार 17 जनवरी को किलकारी बाल भवन में शुरू हुई । इसमें आकाशवाणी रांची के कार्यक्रम प्रमुख राजेश कुमार गौतम सहित बिहार और झारखंड राज्य के आकाशवाणी केंद्रों की कार्यक्रम प्रमुख ने हिस्सा लिया।सहायक निदेशक डॉ. किशोर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में वेद प्रकाश, उपमहानिदेशक ने दूरदर्शन में कार्य करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रसारण को सुचारू रूप से चलने के लिए तकनीकी पक्ष के महत्व को रेखांकित किया।
कोलकाता की सहायक निदेशक नीना सिन्हा ने समय-समय पर प्रसार भारती की ओर से जारी निर्देश के अनुरूप केंद्रों को कार्य करने की सलाह दी और कहा कि केंद्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यालय हमेशा तैयार है। समन्वित कार्यक्रमों की योजना और प्रसारण में संयुक्त कार्यक्रम समन्वयक समिति की अहम भूमिका है।
स्त्रोत :- https://www.bhaskar.com/amp/bihar/patna/news/sharing-experiences-in-coordination-committee-meeting-of-air-centers-044214-3688990.html
द्वारा अग्रेषित : झावेन्द्र कुमार ध्रुव jhavendra.dhruw@gmail.com