दि. 15 जनवरी 2019 से 30 जनवरी 2019 तक आकाशवाणी पुणे में स्वछता पखवाड़ा मनाया गया



दि. 15 जनवरी 2019 से 30 जनवरी 2019 तक आकाशवाणी पुणे में स्वछता पखवाड़ा मनाया गया। इस उपलक्ष में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे सबसे स्वच्छ अनुभाग और कमरे को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार घोषित किये गए। यह पुरस्कार दि. 31 जनवरी 2019 को दोपहर आकाशवाणी पुणे के सभागृह में वितरित किये गए। मंच पर माननीय श्री. आशीष भटनागरजी (उपमहानिदेशक, अभियांत्रिकी तथा कार्यालय प्रमुख ), श्री. नितिन केलकरजी  (सहायक निदेशक, वृत्त विभाग ), श्री. साहेबराव सोनवणेजी  (सहायक निदेशक, राजभाषा अनुभाग ) श्री. अनिल पिंगळेजी  (कार्यक्रम अधिकारी ) उपस्थित थे जिनके करकमलो द्वारा  पुरस्कार वितरित किये गए। 

स्वच्छ अनुभाग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार लेखा अनुभाग को मिला जिसे श्री. राजेंद्र घमुड़जी (लेखपाल ) ने स्वीकार किया। द्वितीय पुरस्कार वृत्त अनुभाग को घोषित हुआ जिसे श्री. नितिन केलकारजी ने स्वीकार किया। स्वच्छ कमरा श्रेणी में प्रथम पुरस्कार कमरा क्र. 206 (कार्यालय लेखन सामग्री भंडार )को मिला। द्वितीय पुरस्कार कमरा क्र. 101 को मिला। प्रथम पुरस्कार श्रीमती कमल गायकवाड़जी (प्रवर श्रेणी लिपिक) तथा द्वितीय पुरस्कार श्री. सूर्यकान्त कदमजी (अवर श्रेणी लिपिक) ने स्वीकार किया। अपने भाषण में श्री. भटनागर जी ने सभी विजेताओं का अभिनन्दन किया और प्रतियोगिता मे सभी कर्मचारीयो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने केलिए धन्यवाद दिया।

Subscribe to receive free email updates: