????????, ???????? ?????? ??? ????? ?????? ???? ?? ?????


10 जनवरी को आकाशवाणी, सम्बलपुर केंद्र में विश्व हिन्दी दिवस पालन किया गया । केंद्राध्यक्ष श्री एमआरके राव के अध्यक्षता में हुई एक बैठक में डॉक्टर हरिश्चंद्र शर्मा, हिन्दी प्राध्यापक,हिन्दी शिक्षण योजना को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया । श्री सत्य नारायण पट्टनायक, सहायक निदेशक, आंचलिक समाचार इकाई भी मंचासीन थे । श्री क्षेत्रमणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक तथा प्रभारी हिन्दी कार्यकारी स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय करवाया । श्री एम.आर.के राव केंद्र द्वारा किए जा रहे हिन्दी गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला । उन्होने सहर्ष बताया कि डॉक्टर शर्मा जी के तत्वावधान में केंद्र के 10 कार्मिक "प्राज्ञ" एवं 8 कार्मिक "पारंगत" कार्यक्रम में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण हो चुके हैं । डॉक्टर शर्मा विश्व हिन्दी दिवस के लक्ष एवं उद्देश्य के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान प्रकट करना एवं सरकारी कामकाज में पूर्ण व्यवहार करना समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का संकल्प होना चाहिए । सर्वश्री सत्य नारायण पट्टनायक, सहायक निदेशक(समाचार), मनोज कुमार पुजारी, कार्यक्रम निष्पादक, संतोष पिंग, कार्यक्रम निष्पादक, प्रकाश राज गब्रिएल, अभियांत्रिकी सहायक, जगदीश पट्टनायक, तकनीशियन एवं अजय कुमार साहू, तकनीशियन विश्व हिन्दी दिवस के बारे में आलोचना किए । इस अवसर पर डॉक्टर हरिश्चंद्र शर्मा, हिन्दी प्राध्यापक,हिन्दी शिक्षण योजना को शाल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान पूर्वक संबर्धित किया गया । अंत में श्री क्षेत्रमणि बिभार द्वारा अतिथियों एवं कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

द्वारा योगदान :-श्री. क्षेत्रमणि बिभार, आकाशवाणी, सम्बलपुर ,airsambalpur@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: