???? ???? ?? ??? ??????????? ?? ??-????? ?? ???? ?????????? ?? ????????


दूरदर्शन और आकाशवाणी इस बार 14 जनवरी से प्रयागराज की धरती पर आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले का व्यापक रूप से कवरेज करेंगे I आकाशवाणी ने कुंभ के लिए अलग से एक केलोवाट एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना की है। इसका संचालन और रखरखाव आकाशवाणी इलाहाबाद द्वारा किया जाएगा। इस एफएम चैनल से कल सुबह 5.55 से प्रसारण शुरू किया जाएगा यह 10.05 बजे तक जारी रहेगा। यह मार्च 4,2019 तक काम करेगा I इस विशेष ट्रांसमीटर से प्रसारण 35 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा। आकाशवाणी इलाहाबाद ने कुंभ मेला क्षेत्र में एक स्टूडियो स्थापित किया है और यह कुंभ मेले के अंतिम स्नान पर्व 4 मार्च तक चालू रहेगा I आकाशवाणी, पहली बार, कुंभवाणी एफएम चैनल से प्रसारित सभी कार्यक्रमों के यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की है।
मकर संक्रांति 15 जनवरी, , मौनी अमास्या 4 फरवरी और बसंत पंचमी 10 फरवरी को अखाड़ों के शाही स्नान का दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा नेशनल हुकअप पर भी प्रसारण किया जाएगा। पौष पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा और महा शिवरात्रि स्नान पर्वों का लाइव कवरेज डीडीयूपी द्वारा किया जाएगा और यह डीडी इंडिया चैनल पर भी उपलब्ध होगा। दूरदर्शन 15 जनवरी से कुंभ मेले पर विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू करेगा और हर दिन मेला क्षेत्र में गतिविधियों पर आधारित लगभग तीन घंटे के कार्यक्रम बनाए जाएंगे। दूरदर्शन ने इसके लिए लगभग 150 कर्मियों को तैनात किया है। आकाशवाणी और डीडी दोनों ने मेला क्षेत्र में अपने शिविर लगाए हैं।

स्त्रोत :- https://tarunmitra.in/archives/131971
द्वारा योगदान : झावेन्द्र कुमार ध्रुव

Subscribe to receive free email updates: