आकाशवाणी, तृश्शूर में दिनांक 17.09.2019 को आयोजित हिंदी कार्यशाला ।





कार्यशाला का विषय रहा -"हिंदी सॉफ्टवेयर तथा मोबाईल एवं कंप्यूटर पर इसका प्रयोग"। कार्यालय प्रमुख, श्री प्रदीप सी कुमार और कार्यक्रम प्रमुख श्री टी.टी. प्रभाकरन सहित कार्यालय के तीनों अनुभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी गण इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया। 

कार्यशाला के संकायक के रूप में श्री षोजो लोबो, प्रबंधक, राजभाषा सेल, कैनरा बैंक, कोच्ची को बुलाया गया। उन्होंने राजभाषा हिंदी के संवैधानिक प्रावधान तथा महत्व की और ध्यान दिलाने के बाद कार्यशाला के विषय की ओर आगे बढी। कंप्यूटर के विभिन्न वर्शनों में भाषाएं इंस्टॉल करने की तरीका और कंप्यूटर पर यूनिकोड सक्रिय करने की विधि प्रोजेक्टर के प्रयोग करके व्यावहारिक रूप में सिखाया गया। प्रशिक्षण द्वारा अपने सुविधानुसार की-बोर्ड तय करने तथा फोनटिक रूप में हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में अपने विचार कंप्यूटर में टाईप करके कार्यशाला का लाभ दर्शाया दिया। इसके अलावा लीला सोफ्टवेयर, विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने की सुविधा/ लिप्यंतरण की प्रक्रिया/ केमरा के उपयोग और मोबाईल स्क्रीन पर लिखके तथा मौखिक रूप से श्रोत भाषा से लक्ष्य भाषा तक ले जाने की सुविधा का परिचय दिलाया गया। कंप्यूटर तथा मोबाईल पर हिंदी का प्रयोग कैसे कर सकते हैं इस विषय पर यह कार्यशाला बहुत लाभदायक रहा। 

कार्यशाला का संचालन सी.वी. प्रभावती, सहायक निदेशक (रा.भा) और बिंदू दोस, हिंदी अनुवादक द्वारा किया गया ।

द्वारा योगदान :- Shri .Vamanan Namboothiri ,cheppadvamanan@gmail.com.

Subscribe to receive free email updates: