आकाशवाणी इलाहाबाद से दिनांक 30-09-2019 को सेवानिवृत्त हो रहे श्री मंजुल किशोर वर्मा, सहायक निदेशक (कार्यक्रम)


श्री मंजुल किशोर वर्मा, सहायक निदेशक (कार्यक्रम) सन 1986 में यू.पी.एस.सी. से चयनित होने के पश्चात आकाशवाणी इलाहाबाद केंद्र पर 9 अगस्त 1988 को कार्यक्रम अधिशासी के रूप में नियुक्त हुए । श्री मंजुल किशोर वर्मा ने राष्ट्रीय नाटक एकेदेमी, नई दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन किया एवं अनेक नाटकों के मंचन में भाग लिया जिसमें प्रमुख हैं "तुगलक", "महाभोज", "आषाढ़ के एक दिन", "मित्रो मरजानी", "आधे अधूरे", "अंधा युग", "जसमा उड़ान" एवं "आजार का ख्वाब" आदि । इसके अतिरिक्त उन्होने दूरदर्शन के धारावाहिकों जैसे "आँख में आँख", "नीम का पेड़", "सैयां भए कोतवाल" और "बागी की बेटी" में भी कार्य किया । 1992 से 1996 तक श्री वर्मा उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहें । वहाँ उन्होने अनेकों नाटकों का निर्माण किया जिसमें स्वतन्त्रता संग्राम पर आधारित "खूनी बैशाखी" प्रमुख है । आकाशवाणी इलाहाबाद के अतिरिक्त उन्होने आकाशवाणी के शहडोल', रीवा एवं वाराणसी केंद्र पर भी कार्य किया । आकाशवाणी शहडोल में उन्होने आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार जीता था । श्री मंजुल किशोर 26-06-2013 को सहायक निदेशक (कार्यक्रम) पद पर पदोन्नत हुए । आपने इस केंद्र पर बड़ी ही तत्परता और निष्ठा से कार्य किया | श्री मंजुल किशोर वर्मा का सभी विंग के लोगों से संबंध अत्यंत ही मधुर एवं सद्भावपूर्ण रहा है | आकाशवाणी परिवार उनके स्वस्थ, सम्पन्न एवं सुखी जीवन की कामना करता है । 

प्रसार भारती परिवार श्री मंजुल किशोर वर्मा जी को निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है। 

प्रेषक :- श्री. बी. आर. जैस्वाल, निदेशक (अभियांत्रिकी )
allahabad@prasarbharati.gov.in

Subscribe to receive free email updates: