आकाशवाणी सातारामें हिंदी पखवाडे का शुभारंभ



हिंदी पखवाडे का शुभारंभ आज दिनांक 16 सप्टेंबर 19 को आकाशवाणी सातारा में किया गया। इसका उदघाटन समारंभ आज 11 बजे संपन्न हुआ।  सहायक निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख श्रीमती संध्या रत्नपारखी, कार्यक्रम प्रमुख श्री. मोकाशी तथा हिंदी भाषा समिती के प्रमुख श्री. सचिन प्रभुणे इन्होंने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिनांक 16 से 30 सितम्बर 2019 तक हिंदी पखवाडा मनाया जाने कि घोषणा केंद्रप्रमुख श्री.संध्या रत्नपारखी ने कि,इस दौरानआकाशवाणी सातारा द्वारा भाषण तथा हिंदी निबंधलेखन प्रतियोगिता और हिंदी पत्र लेखन, अनुवाद, टिप्पणी लेखन आदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आकाशवाणी सातारा के श्रीमती संध्या रत्नपारखी सहायक निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख और श्री. मोकाशी कार्यक्रमप्रमुख तथा श्री. सचिन प्रभुणे ने समयोचित भाषण किया।कर्मचारियोंको हिंदी में और ज्यादा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।तत्पश्चात श्रीमती संध्या रत्नपारखी, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुखअभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख ने गृहमंत्री माननीय श्री अमित शहा का हिंदी दिवस के अवसर पर प्राप्त संदेश का वाचन किया।इस कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
       अन्तमें श्रीमती सोनाली बंद (वरिष्ठ उद्घोषिका ) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस आयोजन का समापन हुआ।

द्वारा योगदान :- श्रीमती सुरेखा वैद्य ,अभि. सहायक , आकाशवाणी सातारा               

Subscribe to receive free email updates: