AIR रायपुर में सहायक अभियंता (सिविल) CDC - आर के यदु जी 30 सितम्बर को सेवानिवृत




आकाशवाणी रायपुर केंद्र के सिविल विंग में सहायक अभियंता (सिविल) के रूप में सेवाएं दे रहे श्री रमेश कुमार यदु जी दिनांक 30 सितंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विदित हो कि श्री यदु जी 15 दिसंबर 1983 को आकाशवाणी रायपुर में सेक्शनल ऑफिसर के पद पर पहली बार ज्वाइन किए थे। आकाशवाणी रायपुर केंद्र से आपका ट्रांसफर 4 जून 1987 को आकाशवाणी जगदलपुर हो गया। जगदलपुर से फिर 25 मई 1991 में आपका ट्रांसफर आकाशवाणी जबलपुर केंद्र हो गया। तत्पश्चात 2 नवम्बर 1992 में आप आकशवाणी रायपुर केंद्र आ गए और यहां 13 अप्रैल 1998 तक कार्यरत रहे। अप्रैल 1998 में आपका ट्रान्सफर सरायपाली हो गया जहां आप जनवरी 2004 तक कार्यरत रहे। सरायपाली से पुन: 22 जनवरी 2004 से आपका ट्रांसफर आकाशवाणी रायपुर केंद्र हो गया जहां आप 30 अप्रैल 2006 तक कार्यरत रहे। रायपुर केंद्र से आपका ट्रांसफर मई 2006 में आकाशवाणी बिलासपुर केंद्र हो गया जहां आप 12 मार्च 2008 तक कार्यरत रहे। 13 मार्च 2008 से आप आकाशवाणी रायपुर केंद्र वापस आ गए जहां आप 31 जनवरी 2012 तक कार्यरत रहे।

रायपुर केंद्र से पुनः आपका ट्रांसफर आकाशवाणी जगदलपुर 9 फरवरी 2012 में हो गया जहां आप 26 अप्रैल 2013 तक कार्यरत रहे। सहायक अभियंता (सिविल)CDC के पद पर 29 अप्रैल 2013 को आकाशवाणी रायपुर केंद्र में आ गए जहां आप अभी कार्यरत हैं।

उल्लेखनीय है कि 2 दिसम्बर 2006 को तत्कालीन राज्यपाल के समक्ष मरणोपरांत देहदान की घोषणा की है । समय समय पर ज़रूरतमंद लोगों को रक्तदान करते रहे हैं ।
 सेवानिवृत्ति के अवसर पर हमारी ओर से तथा प्रसार भारती ब्लॉग परिवार के सदस्यों की ओर से श्री आर के यदु जी को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं ।
प्रसार भारती परिवार उनको इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है.
द्वारा योगदान :- श्री.झावेन्द्र कुमार ध्रुव   jhavendra.dhruw@gmail.com 

Subscribe to receive free email updates: