आकाशवाणी नागपूर मे हिंदी पाखवाडा समापन समारोह आयोजन











आकाशवाणी नागपूर में पिछले 15 दिनो सें हिंदी पाखवाडा मानाया गया। इस दौरान विविध प्रकारकी स्पर्धा ये आयोजित की गयी, जिसमे सभीने बढचढकर भाग लिया। सभी विजेताओ का प्रशस्तीपत्र देकर आज सन्मान किया गया।
इस समारोह के प्रमुख अतिथी थे मधुसूदन नायडू, सेवानिवृत्त सहायक निर्देशक राजभाषा, हिंदी शिक्षण योजना कार्यालय नागपूर। आकाशवाणी नागपूर के कार्यालय प्रमुख प्रवीण कुमार कावडे तथा कार्यक्रम प्रमुख डॉ. हरीश पराशर, इन्होने उपस्थित अधिकारी और कर्मचारीओ को संबोधित किया।

प्रेषक :- श्री. सचिन लाडोले 
sachinladole79@yahoo.in

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :