27 सितंबर 2019 को आकाशवाणी विविध भारती सेवा बोरीवली, मुंबई में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह संपन्न हुआ।

आज 27 सितंबर 2019 को आकाशवाणी विविध भारती सेवा बोरीवली, मुंबई में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राजभाषा अधिकारी ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। इस दौरान आशु भाषण, टंकलेखन, निबंध प्रतियोगिता और अंताक्षरी का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आकाशवाणी विविधभारती बोरीवली, मुंबई के श्री विवेकसिंह निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख औरश्रीमती रेनू चतुर्वेदी सहायक निदेशक कार्यक्रम/कार्यक्रम प्रमुखने समयोचित भाषण किया। इस समारोह के अध्यक्षीय भाषण में कार्यालय प्रमुख श्री विवेक सिंह जी ने हिंदी पखवाड़ा सुचारू रूप से संपन्न होने की सबको बधाई दी और आग्रह किया कि हम हमारा कार्यालयीन कामकाज ज्यादा से ज्यादा हिंदी में करने की कोशिश करेंगे । समापन समारोह में आकाशवाणी विविध भारती सेवा बोरीवली, मुंबई के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। धन्यवाद् प्रस्ताव के साथ हिंदी पखवाड़ा समारोह संपन्न हुआ ।

Forwarded By:-sushmasuradkar@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :