उच्च शक्ति प्रेषित्र, आकाशवाणी मलाड, मुंबई में दिनांक 16 सितंबर को हिंदी के कार्यशाला का आयोजन हुआ इस कार्यशाला का संचालन श्री डॉक्टर एम एल गुप्ता उपनिदेशक राजभाषा अनुभाग गृह मंत्रालय नई मुंबई द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविंद्र काटकर साहब ने की। सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। कर्मचारियोंकी उपस्थिति लगभग 30 थी। आकाशवाणी मलाड महाराष्ट्र का पहला स्टेशन है जहां पारंगत के कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 30 लोगों की पहली बैच है। यहां 90% से ऊपर काम राजभाषा हिंदी में होता है सब लोग मिलजुल कर हिंदी के काम को बहुत आगे ले गए हैं पिछले 4 साल से हिंदी के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्री जी एम सिंह का योगदान सराहनीय रहा रहा है। केंद्र प्रमुख तथा केंद्र निदेशक श्री. रविंद्र काटकर, सहायक निदेशक श्री. चौरे, हाल ही में सेवानिवृत्त हुए सहायक अभियंता श्री. जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयंती, सहायक अभियंता ने सुचारु रूप से किया। इस हिंदी पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया है।
द्वारा सहयोग :- श्री. जे. एम. सिंह, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता, उच्च शक्ति प्रेषित्र, आकाशवाणी मलाड