आकाशवाणी भोपाल राजभाषा समिति द्वारा गत दिनों हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता आकाशवाणी भोपाल के उप निदेशक अभियांत्रिकी और केंद्र अध्यक्ष तथा आकाशवाणी भोपाल राजभाषा समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने की । कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रमुख विश्वास केलकर तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा से कार्यालय प्रमुख श्रीमती कविता सिंह भी उपस्थित थीं । समारोह में आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्य क्षेत्र 2, भोपाल के अधिकारीगण/कार्मिक बड़ी संख्या में मौजूद थे । समारोह का संचालन आकाशवाणी भोपाल की पूर्व सहायक निदेशक व समन्वयक राजभाषा श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में आकाशवाणी आकाशवाणी भोपाल के केंद्राध्यक्ष श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,कार्यक्रम प्रमुख श्री विश्वास केलकर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री सत्येंद्र पाल सिंह ,सहायक अभियंता श्री मिथिलेश पांडे कार्यक्रम अधिकारी ,श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती पूर्व सहायक निदेशक राजभाषा राजीव श्रीवास्तव आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
मां सरस्वती के चित्र परमाल्यार्पण के पश्चात , पूर्व सहायक निदेशक राजीव श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया तभी से केंद्र सरकार के कार्यालयों,उपक्रमों,स्वायत्तशासी संगठनों राष्ट्रीयकृत बैंकों की राजकाज की भाषा अर्थात कामकाज की भाषा हिंदी है,अतः हम सबको अपना दैनंदिन कार्यालयीन कामकाज अधिकाधिक हिंदी में करना चाहिए ।
समारोह में केंद्राध्यक्ष श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के राज काज की भाषा हिंदी है अतः हम सबको राजभाषा के रूप में उसका उचित स्थान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ।आपने आगे कहा कि, हिंदी एकमात्र ऐसी सहज ,सरल ,आसान भाषा है जो पूरे भारत में संपर्क भाषा के रूप में हम सबको एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख श्री विश्वास केलकर,श्री सत्येंद्र पाल सिंह,श्री मिथलेश पाण्डेय आदि ने भी अपने विचार रखते सभी अधिकारियों व कार्मिकों से अपील की कि, सबको अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए,अपने कार्यालयीन कामकाज में, हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभब प्रयास करते चाहिए । समारोह संपन्न होने से पहले कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती ने समारोह के अध्यक्ष,श्री केलकर और सभी उपस्थित अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया ।
उल्लेखनीय है कि, आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आरंभ किये गए राजभाषा मास केअंतर्गत, गत 11 सितंबर,2019 को एक पूर्णकालिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन किया ।
प्रथम सत्र में ,आकाशवाणी भोपाल के उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) व केंद्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने, "अपने दैनंदिन कार्यालयीन कामकाज में, हिंदी का प्रयोग" विषय पर, दूसरे सत्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/ प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री राजेश वंजानी ने ," टिप्पण-आलेखन में हिंदी का प्रयोग" तथा अंतिम सत्र में पूर्व सहायक निदेशक व समन्वयक राजभाषा राजीव श्रीवास्तव ने" प्रशासनिक शब्दावली व मानक शब्दों का प्रयोग" विषय पर, व्याख्यान दिया ।
अंतिम सत्र में तीनों ही व्याख्यानकर्ताओं ने कार्यशाला में मौजूद, अधिकारियों और कार्मिकों की, प्रश्नों, जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान भी प्रदान किये । अंतिम सत्र में विज्ञापन प्रसारण सेवा से, कार्यालय प्रमुख श्रीमती कविता सिंह,ने भी "कार्यालय में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कैसे करें " विषय पर तथा अकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री सत्येंद्र पल सिंह ने अपने विचार रखे ।
कार्यशाला संपन्न होने से पूर्व, विज्ञापन प्रसारण सेवा के ,कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण पाल सिंह ने, सभी व्याख्यानकर्ताओं तथा उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
योगदान — राजीव श्रीवास्तव, आकाशवाणी भोपाल